दानिश मालेवार और रजत पाटीदार (फोटो- सोशल मीडिया)
Duleep Trophy Quarterfinals, Central Zone vs NE Zone: दलीप ट्रॉफी की शुरुआत आज 28 अगस्त से शुरू हो गई है। सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच क्वार्टरफाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए। पहले दिन केवल 77 ओवर का ही खेल हो सका।
बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी पर जारी इस मुकाबले में सेंट्रल जोन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज चार रन पर आयुष पांडे (3) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद आर्यन जुयाल और दानिश मालेवर ने टीम को संभाला। आर्युन जुयाल 100 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
उसके बाद कप्तान रजत पाटीदार मैदान पर आए और 96 गेंदों में 125 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। पाटीदार की पारी के दौरान तीन छक्के और 21 चौके देखने को मिले। पाटीदार ने महज 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जब पाटीदार आउट हुए, उस वक्त तक टीम ने दो विकेट खोकर 347 रन बना लिए थे। यहां से दानिश ने यश राठौड़ के साथ 85 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने मचाया कोहराम, नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजों की लगाई क्लास
वहीं दिन की समाप्ति तक दानिश मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 35 चौके लगाए। वहीं उनका साथ दे रहे यश राठौड 32 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। विपक्षी टीम की ओर से पहले दिन की समाप्ति तक आकाश चौधरी ने 17 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 73 रन देकर एक शिकार किया। उनके अलावा, फेइरोइजाम जोतिन ने 14 ओवरों में 56 रन देकर एक विकेट हासिल कर लिया है।
दानिश मालेवार ने अब तक फर्स्ट क्लास में अपना बेस्ट स्कोर बना लिया है। फर्स्ट क्लास करियर में यह उनका वेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में 153 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किया गया। इस सीजन में दानिश मालेवार ने कुल 9 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 52.20 की औसत से 783 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में उन्होंने कुल 95 चौके और 6 छक्के लगाए।