दलीप ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
All 6 teams in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। इस मुकाबले में कुल 6 टीमें शामिल हो रही है। इस बार दलीप ट्रॉफी पुराने फॉर्मेट में वापस लौट आया है। पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे, लेकिन इस बार से फिर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही दिखेंगे।
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 1960 में की गई थी। जिसके जरिए घरेलू क्रिकेटरों को बढ़ावा मिलता और बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच तैयार करती है। इस बार 6 टीमों में 2 टीमें साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम सीधे सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी।
वहीं नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन अपने अभियान की शुरुआत क्वार्टरफाइनल मुकाबले से करेगी। इन 6 टीमों में एशिया कप के चयनित चार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इसमें तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और शुभमन गिल शामिल है।
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु में नॉर्थ जोन के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने वाले थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वो अब इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। हालांकि, गिल की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की नजरें बड़े रिकॉर्ड पर, दलीप ट्रॉफी में ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास
श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ वेस्ट क्षेत्र की टीम का हिस्सा हैं, जबकि कुलदीप यादव, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और दीपक चाहर सेंट्रल जोन की टीम में शामिल होंगे। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को साउथ क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है और 100 से ज़्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन की कप्तानी करेंगे।
साउथ जोन की टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तन्य त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर।
ईस्ट जोन की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधू जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी।
वेस्ट जोन की टीम: शर्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी की 6 टीमों का ऐलान, जानिए किसके हाथों में होगी किस टीम की कमान
नॉर्थ जोन की टीम: शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (कप्तान), आयुष बडोनी, यश धुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी और कन्हैया वधावन।
सेंट्रल जोन की टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुतार और खलील अहमद।
नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम: जोनाथन रोंगसेन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्णजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पालजोर तमांग, अंकुर मलिक, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोरा और लामाबम अजय सिंह।