इस टूर्नामेंट में दिव्या ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है। सबसे पहले उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन की खिलाड़ी झू जिनेर को हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने भारत की डी हरिका को मात दी। फिर सेमीफाइनल में दिव्या ने चीन की तान झोंगयी को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। उसके बाद दिव्या ने फाइनल में हम्पी को हराया। यह उनकी लगातार चौथी जीत थी, जो उनके मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है।