दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली गई। ये पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज काफी चर्चा में रही थी। इसके पीछे का कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली व आर. अश्विन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का इंग्लिश जमीन पर दमदार प्रदर्शन करना है। इस सीरीज को भारतीय टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई में 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस दौरान काफी चर्चा में रहे।
इंग्लैंड सीरीज में गंभीर की चर्चा का कारण उनकी रणनीति, कोचिंग या फिर टीम सेलेक्शन नहीं, बल्कि उनकी इमेज के चलते वो फैंस की छाए रहे। यही कारण रहा है कि इंग्लिश फैंस ने उन पर काफी ध्यान दिया। अब इस बात को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज व कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने एक मेजदार बात बताई है। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में गंभीर के चेहरे पर मुस्कान न देखने की शिकायत की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि फैंस ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान न देख पाने की शिकायत की है। बता दें कि ये बात उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान कही है। इस दौरान कार्तिक एंडी फ्लावर के साथ बात कर रहे थे। एंडी फ्लावर ट्रेंट रॉकेट्स के कोच हैं। मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को सात विकेट से हराया। इस मुकाबले के बाद कार्तिक ने कहा यूके फैंस ने स्काई स्पोर्ट्स को खत लिखकर तीन लोगों के बारे में शिकायत की है। ये नाम गौतम गंभीर, नासिर हुसैन एंडी फ्लावर का है। ये तीनों इंग्लैंड सीरीज के दौरान मुस्कुराते नहीं दिखें।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले बवाल, सोशल मीडिया में फूटा फैंस का गुस्सा, भारत-पाक मैच रद्द करने की उठी मांग
दिनेश कार्तिक ने कहा कि “जब आप कोच की भूमिका में डगआउट में बैठते हैं, तो लोग आपके चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं देख पाते?” कार्तिक की इस बात का जवाब देते हुए एंडी फ्लावर ने मुस्कुराते हुए कहा- “लोग पूरी तरह गलत समझते हैं, और तुम्हें यह बात अच्छे से पता है।” फिर कार्तिक ने एंडी की बात का जवाब देते हुए कहा- “मैं निश्चित रूप से जानता हूं।” अब दिनेश कार्तिक और एंडी प्लावर की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।