पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर्स (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को टीम इंडियां के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया। बीसीसीआई के इस ऐलान में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को कुल 4 ग्रेड में बांटा गया है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके खिलाड़ियो के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा हाल में ही की थी।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कितना अंतर है। ये सवाल अभी सभी भारतीय व पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में मन में है। उनके जानना है कि भारत के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है। आइए जानते हैं कि आखिर PCB और BCCI अपने खिलाड़ियों को सालाना कितना पैसा देते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी बीसीसीआई की तरह सेंट्रल कॉ्नट्रेक्ट में खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा है। उन्होंने ए कैटेगरी में 2 खिलाड़ी, बी कैटेगरी में 3 खिलाड़ी, सी कैटेगरी में 9 खिलाड़ी और डी कैटेगरी में 11 खिलाडियों को रखा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ए कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को हर महीने 4.5 मिलियन पीकेआर यानी सालाना 1.65 करोड़ भारतीय रुपये के हिसाब से पैसा देता है। वहीं, बी कैटेगरी वाले को 9 पीकेआर 3 मीलियन यानी 9 लाख भारतीय रुपये, ग्रेड सी और डी में आने वाले खिलाड़ियों को हर महीने 0.75-1.5 मिलियन पीकेआर यानी 2 लाख से 4.5 लाख भारतीय रुपये के आसपास मिलते हैं।
बीसीसीआई ने सोमवार 21 अप्रैल 2025 को जारी की गई लिस्ट में 34 खिलाड़ियों को ग्रेड 4 में बांटा है। भारत में ए+ ग्रेड के खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। ग्रेड ए में रखे गए खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये सालाना। बी ग्रेड के खिलाड़ी को 3 करोड़। वहीं सी ग्रेड के खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलता है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यहां पर दोनों देशों के खिलाड़ियों की कमाई में रात-दिन में अंतर का अंतर देखा जा रहा है। जहां पाकिस्तान के ए ग्रेड के खिलाड़ी को 1.65 करोड़ मिल रहे हैं। वहीं भारत में ए+ कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।