बीच IPL फैंस को झटका देंगे धोनी! इस दिन चेन्नई में खेलेंगे आखिरी मुकाबला, करेंगे संन्यास की घोषणा?
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Dhoni) ने साल 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषमा की थी लेकिन वो अभी भी आईपीएल में खेल रहे है। आईपीएल में पिछले कुछ वक्त तक धोनी का प्रदर्शन भी ठीक था और टीम को नतीजे भी मिल रहे थे लेकिन पिछले साल धोनी का प्रदर्शन तो अच्छा था लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके चलते वो बहुत खफा भी हुए थे। इस सीजन भी उनकी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई है और अब वो उम्र के जिस पड़ाव में है उसको देखते हुए वो अब अपने संन्यास का ऐलान कर सकते है।
एमएस धोनी इस साल जब चेन्नई पहुंचे थे तब उन्होंने एक खास टीशर्ट पहनी हुई थी जिसमें एक कोड भी लिखा हुआ था। जिसको डिकोड करने से पता चला था कि उसमें “एक आखिरी बार या वन लास्ट डांस” लिखा था। धोनी के इस कोड के बारे में जैसे ही फैंस को पता चला तो वो काफी हैरान थे, लेकिन धोनी अब 43 साल के हो चुके हैं और कुछ महीनों के बाद वो 44 साल के होने वाले हैं और उनके घुटने भी पूरी तरह से साथ नहीं दे रहे है जिस वजह से वो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।
धोनी ने कुछ साल पहले कहा था कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन आखिरी मैच जो चेन्नई में खेला जाएगा वो 12 मई को होने वाला है। यह मुकाबला राजस्थान के विरुद्ध खेला जाएगा। इस मैच के बाद धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते है। धोनी की बल्लेबाजी तथा उनकी पोजीशन पर इस सीजन काफी सवाल उठाए जा रहे है। वो इस बार मैच फिनिश करने में भी सफल नहीं हो पा रहे है और न ही वह बैटिंग के लिए ऊपर आ रहे है जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जिस वजह से वो इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से भी एक है। धोनी का बतौर कप्तान विन परसेंटेज आईपीएल में सबसे अधिक है। उनकी कप्तानी में चेन्नई न केवल आईपीएल जीतने में सफल हुई है बल्कि 13 सीजन में उन्होंने चेन्नई को 12 बार प्लेऑफ में भी पहुंचाया है जबकि उस दौरान उनकी टीम 10 बार फाइनल खेलने में सफल हुई है।