दिल्ली कैपिटल्स (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल 2025 इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में टूर्नामेंट की सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिय्ट जारी की थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने बीते मंगलवार को मेगा ऑक्शन के लिए तारीख और जगह की घोषणा की है। ऐसे में अब एक बड़े ब्लंडर की खबर सामने आई है, जो दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स से जुड़ा है।
दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को सामने आई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया। खास तौर पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स की बात करें तो डीसी ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब नीलामी में भी उनका नाम रजिस्टर्ड देखकर सबके होश उड़ गए हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स 253वें नंबर पर हैं।
Tristan Stubbs is retained by Delhi Capitals.
But still his name is in auction list with 1.5 cr Base Price.
😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/uU4W5iHAkw
— Ꭾᴀɴᴛᴀꜱᴛɪᴄ (@PantasticPant) November 6, 2024
स्टब्स अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में उनका स्ट्राइक रेट करीब 138 का है। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टब्स को आईपीएल 2025 में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन दिल्ली ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया। एक ही सीजन में उनकी आईपीएल सैलरी 2000 गुना बढ़ गई, फिर भी नीलामी लिस्ट में उनका नाम देखकर डीसी मैनेजमेंट बिल्कुल भी खुश नहीं होगा।
ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 54 की शानदार औसत से 378 रन बनाए। वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी चर्चा में रहे, क्योंकि उन्होंने सीजन में 190.91 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली। यह देखने लायक होगा कि स्टब्स की इस हरकत पर दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन क्या प्रतिक्रिया देता है।
यह भी पढ़ें- आईपीएल से हमेशा के लिए हुई बेन स्टोक्स की छुट्टी, नए नियम ने लगा दिया करियर पर ग्रहण!
दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट को देखें तो इस टीम ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इस तरह दिल्ली ने चार खिलाड़ियों पर 47 करोड़ रुपये खर्च किए और नीलामी के लिए उसके पर्स में 73 करोड़ रुपये बचेंगे। लेकिन नीलामी सूची में ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल होने से नई स्थिति पैदा हो गई है।