दीप्ति शर्मा यूपी वारियर्स टीम के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है। डब्ल्यूपीएल 2025 के शुरुआत से पहले यूपी वारियर्स टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गई है। यूपी वारियर्स के लिए इस सीजन का कमान भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को दी गई है।
दीप्ति शर्मा ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 136.57 की स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से आठ पारियों में 295 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए 7.23 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट भी लिए। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।
डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति ने 17 मैचों में 19 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर रही। वह उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी के दौरान दीप्ति शर्मा 16 पारियों में 385 रन बनाए हैं। वह यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी है।
दीप्ति शर्मा के कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और 2024 में सीनियर महिला इंटर-जोनल वन डे ट्रॉफी में ईस्ट ज़ोन का नेतृत्व किया है। उन्होंने 2022 में महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का भी नेतृत्व किया था। हीली के बाहर होने के बाद टीम को उनकी कमी खलेगी। हीली ने डब्ल्यूपीएल में 17 मैचों में 428 रन बनाई है। टीम ने हीली की जगह वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर चिनेल हेनरी को टीम में शामिल किया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एक रिलीज के अनुसार दीप्ति शर्मा ने कहा कि मैं यूपी वॉरियर्स की कप्तान बनने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह मेरे होम स्टेट की टीम है। यूपी वॉरियर्स के पास एक शानदार टीम है, और हमें विश्वास है कि हम इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमें पुरी तरह से उम्मीद है कि यूपी वारियर्स की टीम अपने क्रिकेट से फैंस का मनोरंजन करेंगे। हम अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने लखनऊ में खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और उम्मीद करते हैं कि हम अगली पीढ़ी की महिला एथलीटों को प्रेरित करेंगे