रोहित शर्मा की वजह से अक्षर पटेल की हैट्रिक चूकी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहा है। जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा से एक इतनी बड़ी गलती हो गई, जिसके बारे में शायद ही कभी कोई सोच सकता है। हालांकि उनकी इस गलती का उन्हें बहुत पछतावा हुआ है, जिसके लिए शायद ही वह खुद को कभी माफ कर पाएंगे। उनका पछतावा तो दुबई के मैदान पर भी देखने मिला है।
दरअसल, भारत के लिए जब 9वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने एक के बाद एक विकेट लिए। जिसके बाद वह हैट्रिक लेने वाले थे, लेकिन कप्तान रोहित की गलती की वजह से वह ये कारनामा करने में नाकाम रहे। जिसके बाद खुद रोहित को भी अपनी गलती पर काफी पछतावा हुआ।
If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD — Rathore (@exBCCI_) February 20, 2025
जैसे ही रोहित के हाथों जाकिर अली का कैच छुटा तब रोहित शर्मा गुस्से से मैदान पर अपना हाछ मारने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने अक्षर से हाथ जोड़कर भी माफी मांगी है।
Rohit Sharma apologising to Axar Patel. pic.twitter.com/TwjVWkZgYO — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी 228 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन हृदोय के शतक के बदौलत बांग्लादेश 228 रन बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद (100) ने और जाकिर (68) ने बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि शमी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। साथ ही उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर इंटरनेशनल वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। वह इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फ़िक़ुर रहीम, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।