
हैरी ब्रूक (फोटो-सोशल मीडिया)
Harry Brook Create History: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट को इंग्लैंड ने 4 विकेटों से जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने इतिहास रच दिया। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने महज 3468 गेंदों में अपना 3000 रन पूरा किया। वो गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट के नाम था। बेन डकेट ने 3474 गेंदों में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
सबसे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा पार करने वालों की लिस्ट में दो इंग्लैंड, दो ऑस्ट्रेलिया और दो भारत के खिलाड़ी शामिल है। भारत के ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर ने किया है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 152 रन ही बना सकी। जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों का बढ़त मिला। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को 2011 के बाद मिली पहली जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 विकेट से हारे कंगारू
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में 2011 के बाद पहली जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने 5468 दिनों के बाद जीत हासिल की है। इसके साथ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने दो बार हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे में कुल 15 टेस्ट खेले हैं। जिसमें 10 में जीत मिली है। जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबला ड्रॉ रहा है।






