रोहित शर्मा ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के जूते का फीता बांधा (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है, खासकर भारत के गेंदबाजों ने तो धमाल ही मचा दिया है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है। उन्होंने लाइव मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ी की मदद कर अपनी खेल भावना दिखाई है।
भारतीय कप्तान रोहित अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक नजारा बांग्लादेश के खिलाफ भी देखने मिला, जहां वह बांग्लादेशी खिलाड़ी के जूतों की लेस बांधते हुए दिखाई दिए।
Sportsmanship from Captain Rohit Sharma 👏 pic.twitter.com/eAAxRPViab — Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
ये तो जग जाहिर है कि एक बल्लेबाज पैडअप होने के बाद झुककर खुद लेस नहीं बांध पाता है, उसे किसी न किसी की मदद लगती ही है। इसी वजह से रोहित शर्मा ने जाकिर अली के जूतों के लेस बांधें। रोहित खी खेल भावना देखकर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान आसान सा कैच छोड़ने के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा, कयोंकि जो कैच उन्होंने छोड़ा है वह अक्षर पटेल के लिए काफी अहम था। अगर कप्तान वो कैच पकड़ लेते तो आज चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर पटेल विकेटों की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच देते। इस मुकाबले में कप्तान रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा 12 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दुनिया के वह 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित के नाम अब तक खेले गए 268 मैचों के 261 इनिंग में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी 228 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन हृदोय के शतक के बदौलत बांग्लादेश 228 रन बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद (100) ने और जाकिर (68) ने बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए।