Rohit Sharma may play in IND vs NZ Match
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा 5 रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ अगर रोहित शर्मा 12 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे। 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित के नाम अब तक खेले गए 268 मैचों में 10,988 रन हैं।
रोहित शर्मा ने अब 260 वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 10998 रन बनाए हैं। अगर रोहित शर्मा आज बांग्लादेश के खिलाफ 12 रन बना लेते हैं तब वो वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने में मामले में विराट कोहली के बाद दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
इसके अलावा रोहित के पास बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के कई संस्करणों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। रोहित ने मेलबर्न में 2015 वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में 126 गेंदों पर 137 रन, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 129 गेंदों पर नाबाद 123 रन और 2 जुलाई 2019 को एजबेस्टन में खेले गए वनडे विश्व कप के लीग चरण के मैच में 92 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में शतक बनाने में कामयाब होते हैं तब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। वहीं दुनिया के 10वें खिलाड़ी होंगे, जो यह कारनामा अपने नाम करेंगे।
अगर भारत दुबई में बांग्लादेश को हराने में कामयाब हो जाता है, तो रोहित मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक सभी प्रारूपों में खेले गए 137 मैचों में से 99 में जीत हासिल की है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वो वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शाहिद अफ़रीदी के छक्कों का अंतर कम करना चाहेंदे। अफ़रीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं। जबकि रोहित ने अब तक खेले गए 268 मैचों में 338 छक्के लगाए हैं।