Champions Trophy 2025 Arshdeep Singh Made Fun Of Harshit Rana English In Team India Practice Watch Video
Champions Trophy 2025 से पहले दुबई में इस भारतीय खिलाड़ी की अंग्रेजी का बना मजाक, यहां देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने की।
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। जिसके लिए टीम वहां पहुंच भी गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में भारत के एक खिलाड़ी के अंग्रेजी का दुबई में जमकर मजाक बना है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने की। उन्होंने अपने ही अंदाज में वीडियो का इंट्रो किया। इस दौरान युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अंग्रेजी में कहा, ‘हम आईसीसी अकादमी में हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास कर रहे हैं।’
तभी अर्शदीप सिंह ने हर्षित राणा की अंग्रेजी पर मजाकिया कटाक्ष किया। अर्शदीप ने कहा, ‘एक महीने के लिए अंग्रेजी खत्म हो गई है।’ इसके बाद ऋषभ पंत भी हंस पड़े। अर्शदीप का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहाया।
कोहली और रोहित ने ने कई गेंदबाजों का सामना किया। कोहली फुटवर्क को लेकर सतर्क दिखे। वहीं, रोहित और पांड्या ने अलग-अलग तरह के शॉट्स पर काम किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने फील्डिंग पर भी काम किया। हालांकि, अभ्यास के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या की एक गेंद चोटिल भी हो गई।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला है। उसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान और दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। भारत के ये सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने हैं।
Champions trophy 2025 arshdeep singh made fun of harshit rana english in team india practice watch video