दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (फोटो- IANS)
Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीते मंगलवार को सीजन का 39वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबाल सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रन के शिकस्त दी। इसस पहले दिल्ली राइडर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर दिल्ली किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 155 रन ही बना सकी।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स को उसका पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा। तब कौशल सुमन अपना विकेट गवां चुके थे। ये टीम के लिए बड़ा झटका था। उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए।
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू मैच में कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वो अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके। वो 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आर्यवीर की इस पारी में कुल चार चौके शामिल थे। वहीं, कप्तान जोंटी सिद्धू इस मुकाबले में प्लॉप साबित रहे। वो दो रन से ज्यादा टीम के खाते में नहीं जोड़ सके।
किंग्स 48 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से युगल सैनी ने जसवीर सहरावत के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। युगल सैनी 32 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जसवीर ने 35 गेंदों में नाबाद 37 रन जुटाए।
विपक्षी खेमे से रौनक वाघले ने सर्वाधिक दो शिकार किए, जबकि रोहित यादव, मयंक रावत और अखिल चौधरी को एक-एक सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 16 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई। इस टीम को महज 6 रन पर सुजल सिंह (1) के रूप में झटका लगा। तीसरे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर क्रमश: हार्दिक शर्मा (4), शिवम त्रिपाठी (0) और अनुज रावत (0) को आउट करते हुए मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक पूरी की।
ये भी पढ़ें: त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान होंगे कप्तान
यहां से राइडर्स की टीम संभल नहीं सकी। अर्पित राणा 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रौनक ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अखिल चौधरी ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए मनी ग्रेवाल ने चार ओवरों में 23 रन देकर सर्वाधिक पांच शिकार किए। उनके अलावा गविंश खुराना ने दो विकेट चटकाए।
एजेंसी इनपुट के साथ