कनाडा ने टी२० विश्वकप 2026 के लिए किया क्वालीफाई (फोटो- @ICC)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के बाद फैंस को अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप का इंतजार है। ICC टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 2026 में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट नेशन इस मेगा आयोजन के लिए उत्तसाहित दिख रहे हैं। वहीं, कई देशों के बीच इसके लिए क्वालीफाई की जंग हो रही है।
इसी कड़ी में कनाडा ने इतिहास रच दिया है। जी हां, कनाडा की टीम ने पहले बार टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में कनाडा पहली बार टी20 के मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। कनाडा ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ये ही कारण है कि वो टी20 विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाब हो पाई।
कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर में बहामास को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। इस मैच में बहामास को कनाडा की टीम ने महज 57 रन ऑलआउट कर दिया। कनाडा की तरफ से कलीम सना और शिवम शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कुल 3-3 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद उसने सिर्फ 5.3 ओवर में बहामास के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा कर लिया। बल्लेबाजी में कनाडा के लिए दिलप्रीत बाजवा ने 36 रन की नाबाद पारी खेली।
The road to ICC Men’s #T20WorldCup 2026 is heating up with 13 teams now locked in 🔥
— ICC (@ICC) June 22, 2025
कुल मिलाकर अमेरिका क्वालीफायर में कनाडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले कनाडा ने श्रेत्रिय फाइनल में निकोलस किर्टन की अगुवाई में अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे। कनाडा ने इस दौरान बरमूडा, केमैन, आइलैंड्स और बहामास को लगातार शिकस्त दी।
‘रिस्पेक्ट करना पड़ गया बहुत तगड़ा…’, ऋषभ पंत का वीडियो हुआ वायरल, हेडिंग्ले टेस्ट की है बात
ये दूसरी बार होगा जब कनाडा भारत में होने वाले किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा। इससे पहले उसने साल 2011 के वनडे विश्वकप में भाग लिया था। ये वर्ल्ड कप हिंदुस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था।