ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अब तक अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब तक उनका ये फैसला उनके मुताबिक नहीं जा रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी जायसवाल ने यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन बनाए। वहीं, हेडिंग्ले मैच में ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मुकाबले में जिस वक्त टीम इंडिया के लिए मैदान पर ऋषभ पंत और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत शुभमन गिल से इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पंत गिल से कह रहे हैं कि उसको (क्रिस वोक्स) को लगा कि मैं परेशान हो रहा हूं और मारेगा इस गेंद पर, बड़ा बॉल डाल दिया यार। रिस्पेक्ट करना पड़ गया बहुत तगड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस वोक्क की बाउंसर गेंद पर पंत बैठते हुए नजर आ रहे हैं।
🗣 “𝘼𝙖𝙜𝙚 𝙠𝙚 𝙗𝙝𝙞 𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝𝙚 𝙠𝙝𝙚𝙡𝙖 𝙝𝙪.” @ShubmanGill and @RishabhPant17 entertained us with a brilliant partnership and witty chatter between wickets. 🤩#ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/PLSZ49Mrj4 pic.twitter.com/i9Ywg2IeTw
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए बेड डकेट ने 62 रनों की पारी खेली है। वहीं, ओली पोप ने 100 रन की शतकीय पारी खेली। जो रूट 27 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा अभी तक कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया है।