विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने 18वें सीजन में अपना पहला खिताब जीता। आईपीएल का खिताब जीतते ही आरसीबी के दिग्गज और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भावुक हो गए। वो घुटने के बल बैठकर रोने लगे। इस दौरान टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स वहां मौजूद थे।
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 14 साल बिताए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिताए हैं। डिविलियर्स के कार्यकाल के दौरान आरसीबी खिताब जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। एबी डिविलियर्स ने 2021 सीजन के बाद आईपीएल करियर को अलविदा कर दिया था और उनका खिताब जीतने का सपना भी अधूरा रह गया था।
डिविलियर्स के संन्यास के चार साल बाद आरसीबी ने खिताब अपने नाम किया। उनका यह सपना हकीकत में बदल गया। इस जीत के बाद डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए लेटर लिखा। जीत के लम्हें में डिविलियर्स वहीं मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली के साथ इस पल को खुल कर महसूस किया। पत्र में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक खिलाड़ी के रूप में बिताए समय को याद किया और टीम के फ्रेंचाइजी के प्रति अपना प्यार इजहार किया।
A Letter to the RCB Family 💌
Written on 4 June 2025
En-route from Ahmedabad to Johannesburg, SA ✈️ #RCB pic.twitter.com/UmtVh3FxDD— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 11, 2025
डिविलियर्स ने लिखा कि प्यारे RCB परिवार, पिछली रात जो हुआ, उसे शब्दों में पूरी तरह बयां करना मुश्किल है। जब मैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचा, तब सूरज ढल चुका था। लेकिन ऐसा लगा मानो RCB के रंगों ने पूरा आसमान रोशन कर दिया हो। कहा गया था कि यह न्यूट्रल वेन्यू है, लेकिन फैंस के जोश और समर्थन ने उसे हमारे घर जैसा बना दिया।उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि टीम, फैंस और पूरे सफर के लिए एक ऐतिहासिक पल था।
उन्होंने कहा कि RCB की यह जीत कई सालों की मेहनत, दिल टूटने वाले लम्हों और उम्मीदों का फल है। इस टीम ने हमेशा मेरा दिल जीता और आज यह सपना आखिरकार पूरा हो गया। इस भावनात्मक पत्र में उन्होंने विराट कोहली के साथ एक खास पल का ज़िक्र भी किया। मैच के दौरान विराट से मेरी नजरें मिलीं। कोई शब्द नहीं कहे गए, लेकिन उस एक नजर में सब कुछ था। हमारे सालों का सफर, संघर्ष और सपनों का बोझ।
डिविलियर्स ने इस जीत का श्रेय टीम की मजबूत नींव, लीडरशिप, बैकस्टेज स्टाफ और फैंस को दिया। उन्होंने लिखा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि अगर विश्वास बना रहे, तो सपने भी सच हो सकते हैं। RCB की पहली आईपीएल ट्रॉफी ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि लाखों फैंस की भावनाओं को छू लिया है और एबी डिविलियर्स का यह पत्र इस ऐतिहासिक जीत की खूबसूरती से बयां करता है।