स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज 17 नवंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूसुफ पठान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म 17 नवंबर साल 1982 में वडोदरा गुजरात में हुआ था। यूसुफ पठान ने अपने छोटे भाई इरफान पठान के बाद भारतीय टीम में डेब्यू किया था। यूसुफ पठान का करियर उनके टैलेंट के मुताबिक ज्यादा दिन नहीं चल पाया।
यूसुफ पठान अपने छोटे से करियर में दो बार विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे थे। हालांकि यूसुफ पठान का बल्ला अभी भी उसी अंदाज में बोलता है। जैसा पहले बोला करता था। अब यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। यूसुफ पठान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में और 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाया था।
यूसुफ पठान का टी20 डेब्यू शानदार था। 2007 के फाइनल से पहले वीरेंद्र सहवाग चोटिल हो गए थे। उनकी जगह एमएस धोनी ने यूसुफ पठान को मौका दिया। यूसुफ पठान अपने डेब्यू मैच में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 8 गेंदों में 15 रन बनाए।
यूसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा हिटर्स में से एक माना जाता था। आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान ने सिर्फ 37 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ दिया था। 4 सीजन का तक उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं सका था। लेकिन 2013 में क्रिस गेल ने 30 गेंदों पर शतक बनाकर यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। केकेआर के लिए खेलते हुए यूसुफ ने ऐसी पारी खेली की सभी देखते रह गए। हैदराबाद ने दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.2 ओवर में ही जीत लिया। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 22 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी।
यूसुफ पठान ने अपने वनडे करियर में 41 पारियों में 810 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 18 टी20 पारियों में कुल 236 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 147 के आसपास रहा। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट चटकाए।
• 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा सबसे तेज आईपीएल शतक (37 गेंदों में) बनाया, उनसे ऊपर 30 गेंदों में शतक के साथ क्रिस गेल हैं।
• रणजी ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंदों में) उनसे ऊपर बंधदीप सिंह हैं जिन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया
• उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक (15 गेंदों में) का रिकॉर्ड बनाया।
• वे 2004-05 के रणजी ट्राफी सत्र में चौथे सबसे अधिक स्कोर करने वाले और तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।