बिहार क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar vs Manipur Ranji Trophy: डॉमेस्टिक क्रिकेट में बिहार का दबदबा लगातार मजबूत होता जा रहा है। पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को एकतरफा अंदाज में शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया। बिहार ने यह मुकाबला 568 रन के विशाल अंतर से जीतकर साबित कर दिया कि उसकी टीम अब एलीट स्तर की क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार है। इस जीत के साथ ही बिहार ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में वापसी भी कर ली है।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बिहार के कप्तान सकिबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रणजी ट्रॉफी प्लेट खिताब जीतने के साथ ही बिहार ने एलीट ग्रुप में वापसी कर ली है, जो राज्य के क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
22 से 26 जनवरी के बीच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह निर्णय उनके लिए भारी पड़ गया। बिहार के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 522 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान सकिबुल गनी ने 108 रन बनाए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे सूरज कश्यप ने 83 रन जोड़कर बिहार की पारी को और मजबूती दी।
बिहार के गेंदबाजों के सामने मणिपुर की टीम पहली पारी में संघर्ष करती नजर आई। पूरी टीम 264 रन पर सिमट गई। इस तरह बिहार को पहली पारी के आधार पर 258 रन की अहम बढ़त हासिल हुई, जिसने मैच की दिशा लगभग तय कर दी।
दूसरी पारी में भी बिहार के बल्लेबाजों ने मणिपुर को कोई राहत नहीं दी। बिहार ने 6 विकेट पर 505 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। सलामी बल्लेबाज पियूष सिंह इस पारी के हीरो रहे। उन्होंने 322 गेंदों में नाबाद 216 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। इसके अलावा रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने 90 रन, खालिद आलम ने 81 रन और विपिन सौरभ ने 52 रन का योगदान दिया। बिहार ने मणिपुर के सामने 764 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का ‘मिशन 2026’ शुरू, Yellow पैड्स पहनकर मैदान पर उतरे माही, नेट्स में दिखा वही पुराना अंदाज- VIDEO
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम दूसरी पारी में भी पूरी तरह बिखर गई और महज 195 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने 3-3 विकेट झटके, जबकि प्रशांत सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए।