पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan T20 World Cup 2026 News: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर असमंजस बना हुआ है। बांग्लादेश के समर्थन में खुलकर सामने आने के बाद अब पाकिस्तान का वर्ल्ड कप खेलना पूरी तरह पक्का नहीं माना जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि आखिरी फैसला पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड के स्तर पर होना बाकी है।
दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले भारत से बाहर खेलने की मांग की थी। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद आईसीसी ने सख्त कदम उठाते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया। इसी फैसले के बाद से पूरा विवाद शुरू हुआ।
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान खुलकर उसके समर्थन में आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी हो, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान काली पट्टी बांधकर खेल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह कदम आईसीसी के नियमों के दायरे में आ जाएगा। इसी वजह से यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान के इस संभावित कदम पर आईसीसी कोई कार्रवाई कर सकती है।
आईसीसी के क्लोथिंग और इक्विपमेंट नियमों के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैच के दौरान बिना पूर्व अनुमति के किसी तरह का व्यक्तिगत, राजनीतिक या धार्मिक संदेश प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं है। काली पट्टी पहनना भी इसी श्रेणी में आ सकता है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फलस्तीन के समर्थन में काली पट्टी बांधी थी, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें चेतावनी दी थी।
अगर पाकिस्तान की टीम बिना अनुमति के काली पट्टी पहनती है, तो पहली बार इसे ‘अन्य उल्लंघन’ मानते हुए खिलाड़ियों को फटकार या चेतावनी दी जा सकती है। लेकिन अगर यह गलती दोहराई जाती है, तो आईसीसी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत तक जुर्माना भी लगा सकती है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह कदम जोखिम भरा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले एक्शन में Team India, वाशिंगटन सुंदर की जगह लेगा यह धाकड़ खिलाड़ी
फिलहाल सभी की नजरें पाकिस्तान सरकार और पीसीबी के अंतिम फैसले पर टिकी हैं। यह साफ है कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान का रुख टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़े विवाद का रूप ले चुका है और आने वाले दिनों में इस पर तस्वीर और साफ हो सकती है।