भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Irfan Pathan on Team India Performance: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया इस समय शानदार दौर से गुजर रही है। पिछले एक साल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने न सिर्फ लगातार जीत दर्ज की है, बल्कि दुनिया की तमाम बड़ी टीमों को एकतरफा मुकाबलों में मात दी है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत ने अपना दबदबा पूरी तरह साबित कर दिया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम का आक्रामक अंदाज देखने लायक था। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी विपक्षी टीम पर भारी पड़ी। गेंदों के लिहाज से यह न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास की सबसे शर्मनाक हार मानी जा रही है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मौजूदा भारतीय टी20 टीम को हराना लगभग असंभव हो गया है। इरफान के मुताबिक, इस टीम के खिलाफ विकेट लेने के बाद भी गेंदबाज सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन के पहली गेंद पर आउट होने के बावजूद बल्लेबाजों की अप्रोच में कोई बदलाव नहीं आया और उसी ओवर में 16 रन बन गए। यही सोच इस टीम को खतरनाक बनाती है।
इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम की यह निडर अप्रोच ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को भी डरा रही है। बल्लेबाज बिना दबाव के खेल रहे हैं और हर गेंद को बाउंड्री में बदलने का माद्दा रखते हैं। यही कारण है कि जो भी टीम भारत के सामने आ रही है, उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय जीत के हीरो रहे। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली और महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं कप्तान सूर्या ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोककर मैच को एकतरफा बना दिया।
ये भी पढ़ें: रिपोर्ट्स में हुआ दावा, T20 वर्ल्ड कप में काली पट्टी बांधकर खेलेगा पाकिस्तान, क्या ICC लेगा एक्शन?
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए और न्यूजीलैंड की पारी को बांधकर रखा। कुल मिलाकर, यह मैच भारत की मौजूदा टी20 ताकत का बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ, जिसने पूरी दुनिया को साफ संदेश दे दिया है कि टीम इंडिया को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।