शेन वॉर्न (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shane Warne Death Reason: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। उनकी मौत पर कई तरह की रिपोर्ट्स आ चुकी है। लेकिन, जो रिपोर्ट हाल ही में आई है उसने सभी को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शेन वॉर्न की मौत की वजह छिपाने में थाईलैंड पुलिस का भी हाथ है।
एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि उसे शेन वॉर्न की मौत वाली जगह से एक शक्तिशाली वियाग्रा की बोतल हटाने का आदेश दिया गया था। शेन वॉर्न की मौत मार्च 2022 में थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर ‘लैड्स हॉलिडे’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अब एक उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उसने वॉर्न के विला से चुपचाप ‘वियाग्रा जेली’ की एक बोतल हटा दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वॉर्न की मौत को ‘प्राकृतिक कारणों’ से बताया गया था, लेकिन कमरे में कामाग्रा नाम की दवा मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधिकारी की मानें तो उन्हें यह बोतल हटाने का आदेश इसलिए दिया गया था ताकि शेन वॉर्न की मौत से जुड़ा कोई और मामला सामने न आए। थाईलैंड में किए गए पोस्टमार्टम में कहा गया था कि उनकी मौत दिल की कमजोरी के कारण हुई है।
हालांकि, अब उनके कमरे में कामाग्रा नाम की दवा मिलने से मामला और भी ज्यादा पेचीदा हो गया है। थाईलैंड में यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के आसानी से उपलब्ध है। कुछ लोगों का मानना है कि इसी दवा के सेवन से उनकी मौत हुई होगी। नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया- हमें हमारे वरिष्ठों ने बोतल हटाने का आदेश दिया था। इसका मतलब है कि उन्हें अपने वरिष्ठों से यह आदेश मिला था।
अधिकारी ने आगे कहा- ये आदेश ऊपर से आ रहे थे और मुझे लगता है कि इसमें ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। वे नहीं चाहते थे कि उनके राष्ट्रीय नायक की इस तरह मौत हो। वे शेन वॉर्न की छवि बचाना चाहते थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा- इसलिए आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इस बात का कोई जिक्र नहीं था कि उनकी मौत के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं। रिपोर्ट में सिर्फ दिल का दौरा पड़ने का जिक्र किया गया, जबकि कामग्रा की बोतल मिलने की बात छिपाई गई। इस घटना के पीछे की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि कामाग्रा थाईलैंड में अवैध है और इसे नेशनल ड्रग एजेंसी द्वारा भी मान्यता नहीं दी गई है। लेकिन, यह आसानी से उपलब्ध है। यह दवा पुराने पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह टैबलेट, ओरल जेली और लिक्विड जैसे कई रूपों में उपलब्ध है और कभी-कभी यह 7 पाउंड (लगभग 700 रुपये) में भी उपलब्ध होती है। इस दवा के कई खतरनाक साइड इफेक्ट भी हैं।