बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Ben Stokes Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
बेन स्टोक्स को चौथे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद वो बल्लेबाजी के दौरान ही बाहर चले गए थे। उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और दूसरी पारी में 11 ओवर की गेंदबाजी भी की। इस मुकाबले के बाद स्टोक्स ने कहा कि था वो पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगे। लेकिन अब आधिकारिक ऐलान हो गया है कि वो टीम से बाहर हो गए हैं।
इस मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि मेरे नहीं खेलने का संभावना ही नहीं है। मैं हमेशा अपना सबकुछ देने की कोशिश करता हूं। मेरी चोट ठीक है। मुझे उम्मीद है कि यह कुछ दिनों को बेहतर हो जाएगा और इससे उबरकर में आखिरी टेस्ट खेलूंगा। मैंने ऑलराउंडर के तौर पर अपना काम किया। लेकिन इस मुकाबले में मेरा वर्कलोड ज्यादा बढ़ गया था।
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करना आसान नहीं है। गेंदबाजी के दौरान दर्द था लेकिन मैं लगातार टीम के लिए कोशिश कर रहा था। मैं दर्द में भी कोशिश करता रहूंगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं सभी गेंदबाजों से कहता हूं कि दर्द सिर्फ एक भाव है। स्टोक्स ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की है।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, एक सीरीज में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बने
बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए अभी तक कुल 17 विकेट चटकाए है। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए। उसके बाद दूसरी पारी में एक विकेट लिया। इस मुकाबले में स्टोक्स ने 141 रनों की पारी भी खेली। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक सीरीज में 300 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट लिए हैं।