सिकंदर रजा (फोटो-सोशल मीडिया)
Zimbabwe Squad For New Zealand Tests: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में बेन करन और सिकंदर रजा की वापसी हुई है। यह टेस्ट सीरीज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच 2016 के बाद खेली जा रही है।
बेन करन अब फिट हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाथ में फ्रैक्चर के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। अब वो पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर ली है। वहीं उनके साथ सिकंदर रजा, रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी को भी टीम में शामिल किया गया है।
टीम की कमान क्रेग एर्विन संभालेंगे, जबकि अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुज़राबानी क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अहम सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं ब्रायन बेनेट कनक्शन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद उनकी भी वापसी हो गई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाले चार खिलाड़ी को इस टीम से बाहर कर दिया है। ताकुदज़्वानाशे कैतानो, प्रिंस मस्वाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं ब्रायन बेनेट के कनक्शन के कारण डायोन मायर्स को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस सीरीज के लिए उन्हें भा बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदा, फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगने वाले रिचर्ड नगारवा को जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ चल रही टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पहला टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त तक और दूसरा 7 से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है। ज़िम्बाब्वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के साथ एक टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहा है। इससे पहले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी, जिसमें उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुर्वा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।