मोहसनि नकवी और मिथुन मन्हास (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: सितंबर 2025 में हुए एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया का यह फैसला क्रिकेट जगत में सुर्खियों में छा गया और अब यह मामला एक बार फिर चर्चा में है।
फाइनल मुकाबले के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी मंच पर पहुंचे। हालांकि, भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ACC के किसी अन्य अधिकारी से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थे, लेकिन नकवी खुद यह सम्मान देना चाहते थे। हालात ऐसे बने कि बिना किसी औपचारिक सेरेमनी के कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। बाद में नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर मंच से उतर गए और उन्हें ACC मुख्यालय में रखवा दिया।
अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को ईमेल भेजकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की है। BCCI ने अपने मेल में साफ चेतावनी दी है कि अगर ACC की ओर से जवाब नहीं आया, तो यह मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुंचाया जाएगा। BCCI का रुख अब सख्त माना जा रहा है, क्योंकि बोर्ड का मानना है कि भारत को ट्रॉफी न देना खेल की भावना के खिलाफ है।
एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनाव खुलकर नजर आया। भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से भी परहेज किया। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैचों के दौरान कई बार ‘6-0’ के इशारे किए, जो उनके फर्जी दावे से जुड़े थे कि “ऑपरेशन सिंदूर” में पाकिस्तान ने भारत के छह फाइटर जेट गिराए थे।
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे स्टीव स्मिथ, स्ट्रेंथ टेस्ट के नतीजे रहे शानदार
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत हुई, और तीनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की। इन जीतों ने जहां टीम इंडिया को एशिया कप चैंपियन बनाया, वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैन्स के बीच निराशा और गुस्सा साफ झलकने लगा। अब, जब BCCI ने ACC से औपचारिक तौर पर जवाब मांगा है, तो देखना होगा कि यह विवाद सुलझता है या क्रिकेट की दुनिया में एक नया विवाद जन्म लेता है।