मोहसिन नकवी (फोटो-सोशल मीडिया)
Mohsin Naqvi gives order regarding Asia Cup Trophy: एशिया कप को खत्म हुए लगभग 15 दिन हो चुका है। एशिया कप का खिताब जीतने के बावजूद भी भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं दी गई। उसके बाद अब एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी फिर विवादों में घिर गए हैं।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप के ट्रॉफी को एसीसी ऑफिस में बंद कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी के बिना इस स्थानांतरित या भारत को नहीं सौंपा जाना चाहिए। भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी इसे अपने साथ ले गए थे और तभी से यह ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है।
भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। जिसके बाद ये सब देखने को मिला।
नकवी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि आज की स्थिति में ट्रॉफी दुबई में एसीसी कार्यालय में है और नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना इसे किसी को नहीं सौंपा जाना चाहिए। नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल वही व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी (जब भी ऐसा होगा) भारतीय टीम या बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को सौंपेंगे।
एशिया कप भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के साए में खेला गया। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। इसके अलावा नकवी ने भी सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयान दिए।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, देखें VIDEO
बीसीसीआई ने ट्रॉफी लेकर चले जाने के उनके कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई और अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नक़वी की निंदा करने और उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया जा सकता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)