बीसीसीआई (फोटो-सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की मौत और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। इस घटना ने सभी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद बीसीसीआई भी सख्त हो गई है। बीसीसीआई ने कहा कि अब सेलिब्रेशन के लिए भी अलग गाइडलाइन बनाई जाएगी। जिसके बाद अब आने वाले समय में ऐसा हादसा नहीं होगा।
इस घटना के बाद बीसीसीआई के सचिव देवाजीत सैकिया ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, अब बीसीसीआई इस मामले पर कड़ी नजर रखेगा ताकि भविष्य में इस तरह के आयोजनों को रोका जा सके। साथ ही, ऐसे आयोजनों के लिए आगे से पहले ही गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन भी हुआ था। जो पूरी तहर से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इवेंट के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई। बीसीसीआई का इसमें कोई योगदान या रोल नहीं है। लेकिन यह हमारे लिए एक सीख है। आरसीबी की जीत का सेलिब्रेशन ने हमारी आंखें खोल दी है।
वहीं आईपीएल के चेयरमैन ने कहा कि हमने आयोजन से पहले मैनेजमेंट से बात की थी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि सेरेमनी जल्द से जल्द समाप्त कर दी जाएगी। लेकिन जो कुछ भी हुआ, वह बेहद दुखद है। आरसीबी के अधिकारियों ने मुझसे साफ तौर पर कहा था कि वे कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर देंगे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्टेडियम के बाहर क्या स्थिति है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। हमें तो यह भी नहीं पता था कि इस इवेंट का आयोजन किसने किया था। सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के भीतर कैसे पहुंचे। लेकिन यह तय है कि किसी की जान की कीमत पर कोई भी जश्न नहीं मनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी उसकी फ्रेंचाइजी की होती है। लेकिन कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।