देवजीत सैकिया (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एशिया कप पर संशय बना हुआ है। सुबह ऐसी खबरें आ रही थी कि एशिया कप में भारत हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड मीटिंग में ऐसी कोई चर्चा ही नहीं हुई है।
देवाजीत सैकिया ने एक बयान में कहा कि आज सुबह से ही हमें बीसीसीआई के एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बारे में कुछ खबरें मिली हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अब तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी आयोजनों के बारे में कोई चर्चा या कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड सीरीज पर है। इंग्लैंड दौरे पर महिला टीम और पुरुष टीम दोनों जाएगी। अभी तक हमने एशिया कप को लेकर कोई चर्चा नहीं किया है। हम अभी केवल इन दोनों टूर्नामेंट के बारे में ही सोच रहे हैं। ऐसे में एशिया कप से जुडी खबरें पूरी तरह से काल्पनिक है।
सैकिया ने आगे कहा कि अगर बीसीसीसीआई की बात एसीसी से होती और किसी आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो उसकी घोषणा मीडिया के माध्यम से की जाएगी। एशिया कप की खबरें को लेकर बीसीसीआई सचिन ने साफ कर दिया है कि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जब कुछ फैसला होगा तो मीडिया के माध्यम से बताया जाएगा।
पाकिस्तान से आखिरी संबंध भी खत्म! BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप नहीं खेलेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है। यह टूर्नामेंट सितंबर 2025 में खेला जाएगा। वहीं पिछली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी। जहां भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पिछली बार एशिया कप का फाइनल भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था।