गौतम गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में कीवियों ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जिसके बाद से ही टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में अब बीसीसीआई भी एक्शन के मूड में दिखाई दे रहा है। कुछ खबरों की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल जवाब करने वाला है।
दरअसल, भारत की करारी हार के बाद से ही भारतीय कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। लगभग चार महीने पहले गंभीर ने भारत के हेड कोच का पद संभाला था। लेकिन अब इस टेस्ट सीरीज में मिली हार ने उन पर भारी दबाव डाल दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में गंभीर के लिए चीजें आसान नहीं होगी। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि बीसीसीआई गंभीर से कई तरह के तीखे सवाल भी कर सकता है।
गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने कई तरह की सुविधा दी थी। बीसीसीआई की रूल बुक में था कि हेड कोच को चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं थी। इससे पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ भी इस बैठक में नहीं जाते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गौतम गंभीर को इसी अनुमति दी गई।
यह भी पढ़ें- भारत को मिली न्यूजीलैंड से करारी हार तो इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, IPL में भी नहीं लेगा हिस्सा
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत को 4 मैचों में जीत और एक मुकाबला ड्रॉ करना होगा, तभी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस सेलेक्शन के लिए कोच गंभीर को शामिल किया गया था। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया जाएगा।
गंभीर की कोचिंग इसलिए भी सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि उनकी कोचिंग में ही भारत 27 साल बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा था। उसके बाद भारतीय टीम 24 साल बाद अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई। ऐसे में अब हर कोई गौतम गंभीर की कोचिंग की आलोचना कर रहा है और सवाल खड़े कर रहा है।