
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलनी है। इस सीरीज से एक महीना पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब जिसके बाद नए कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के अंतिम सप्ताह में होगा। जिसमें नए कप्तान के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।
मीडिया एजेंसी के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि चयन समित रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार किया जा रहा था। ताकि गिल को कप्तानी के गुर सीखने का कुछ और समय मिल सके।
सूत्र ने कहा कि यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारत का कप्तान बनाने के बारे में सोचा था। इससे गिल को नेतृत्व की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता, क्योंकि गिल अभी पूरी तरह से इस मामले में परिपक्व नहीं हुए हैं। वहीं बुमराह को फिटनेस के कारण उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा सकता है। ऐसे में गिल अजीत अगरकर की चयनकर्ता समिति की पहली पसंद लग रहे हैं।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस फैसले पर विचार करने को कहा है।
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की माने तो विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया है और वो इससे आगे बढ़ना चाहते हैं। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें पुनर्विचार करने को कहा है। क्योंकि इंग्लैंड दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसके बाद विराट ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
BCCI ने विराट कोहली के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को….
36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। 9230 रनों के साथ कोहली खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक भी हैं।






