रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli and Rohit Sharma: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरा बेहतरीन अंदाज में खत्म किया। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। अब टीम इंडिया की नजर अगले महीने से शुरु होने वाले एशिया कप 2025 पर है। इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर फैली अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई ने कहा है कि अभी इन दोनों के भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेने की जल्दी नहीं है। फिलहाल हमारा ध्यान अगले महीने से शुरु होने वाले एशिया कप और अगले साल टी20 विश्वकप की तैयारियों पर है।
इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद सितंबर में होने वाले एशिया कप तक टीम इंडिया को कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशल करियर खत्म होने की चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे अक्टूबर 2025 के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर ब्रेक लगा सकते हैं।
इन सब के बीच बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को कहा है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए ऐसी कोई जल्दबाजी या फेयरवेल मैच की चर्चा बीसीसीआई की मीटिंग में नहीं हुई है। इसके अलावा न ही किसी खिलाड़ी पर संन्यास के लिए दबाव डाला जा रहा है। सूत्र ने कहा है कि बोर्ड जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करता है। वो बड़े खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मामलों में उनकी इच्छा को महत्व देता है।
बीसीसीआई के सूत्र ने PTI को कहा है कि “दोनों खिलाड़ी (रोहित शर्मा/विराट कोहली) ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया है। ये दोनों फिलहाल वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं। यदि उनके मन में कोई योजना है तो जाहिर तौर पर वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे। जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट से ठीक पहले किया था।”
ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉलरों पर बरसा पैसा, एशियन कप क्वालिफिकेशन के लिए मिलेगा बड़ा इनाम
इसके आगे सूत्र ने कहा कि “अगर हम भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप है और हमें उसकी तैयारी करनी है, जिसमें कि हमारा ध्यान सितंबर में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर है। इसमें हमारी कोशिश अच्छी टीम भेजने पर होगी।”