एशिया कप (फोटो-सोशल मीडिया)
Batsman who got out on zero in Asia Cup T20 Format: एशिया कप की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है।
टी20 फॉर्मेट में अक्सर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है इस फॉर्मेट में खिलाड़ी कई बार जीरो पर आउट भी हो जाते हैं। आज हम उन्हीं खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड का बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा के नाम है। मशरफे मुर्तजा ने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि मुर्तजा तीनों बार एक ही सीजन में बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान को लगा झटका, सलमान आगा होंगे कप्तान
मशरफे मुर्तजा ने यह अनचाहा रिकॉर्ड एशिया कप 2016 में बनाया था। एशिया कप 2016 के दौरान मुर्तजा ने 5 मुकाबले खेले थे। इस दौरान मुर्तजा ने पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 14 रन बनाए। उन्होंने 3.50 की औसत से रन बनाए। वहीं इस सीजन में मुर्तजा ने केवल 2 चौके लगा सके। यह सीजन मुर्तजा के लिए कुछ खास नहीं गुजरा था। गेंदबाजी में भी वो केवल 5 विकेट ही ले सके।
मशरफे मुर्तजा के बाद टी20 एशिया कप में दो बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड चरिथ असलंका, आसिफ अली, किंचित शाह, कुसल मेंडिस, हार्दिक पांड्या और दासुन शनाका के नाम है। सभी खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद है। यह खिलाड़ी दो-दो बार बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई से होगा, जिसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। टीम इंडिया ग्रुप चरण का अपना तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग-चाइना और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।