बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट (सौजन्यः एक्स)
कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां एक बांग्लादेश के फैंस के साथ बदसलूकी हुई। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांग्लादेश के इस फैन का नाम टाइगर रूबी है। यह शख्स दूसरे मैच में शुक्रवार सुबह स्टेडियम की सी बालकनी में बांग्लादेश का झंडा हाथ में थामे और टीम की टी शर्ट पहनकर बांग्लादेश का मनोबल बढ़ा रहा था। वहीं गैलरी के आगे के हिस्से को कवर रखा गया था, क्योंकि उस हिस्से में दर्शकों को बैठने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी। लेकिन टाइगर सबसे आगे जाकर झंडा लहराने लगा।
जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से पीछे आने को कहा गया। लेकिन वह इनकार करने लगा और उन्हें कुछ भला-बुरा कहा। ऐसे में बाउंसर ने उसे पकड़ कर पीछे लाया, लेकिन इस खींचतान में उसे हल्की चोट लग गई। लेकिन टाइगर जमीन पर फैल गया और खुद को बाउंसर और भारतीय फैंस द्वारा मारने की बात करने लगा।
यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का एक और रिकॉर्ड, बने एशिया में नंबर 2
इतना ही नहीं जब टाइगर को जमीन से उठाने की कोशिश की गई तो उसने खुद को चोट लगने की बात कही और खुद की हालात गंभीर बताई। जिसके बाद उसे रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी उसकी चोट देखते हुए दिखाई दे रहा है।
Bangladesh team’s Super fan tiger Roby was beaten up by some people during 2md Test Match.
– The Kanpur police took him to the Hospital. pic.twitter.com/Zu8auwRAfe
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 27, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर टेस्ट को बारिश की वजह से रोक दिया गया है। अब तक 35 ओवर का खेल हो चुका है, जहां बांग्लादेश के तीन विकेट पर 107 रन हो गए हैं। क्रीज पर मुशफिकुर रहीम 6 रन और मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत के लिए दो विकेट आकाशदीप ने लिए हैं, जबकि एक विकेट अश्विन के खाते में आए हैं।