बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
Babar Azam in BBL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विदेशी लीगों में भी उनका बल्ला शांत नजर आ रहा है। रन बनाने के लिए जूझ रहे बाबर आजम लगातार असफल पारियों के चलते आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। पिछली दो पारियों के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि बाबर इस वक्त पूरी तरह फ्लॉप चल रहे हैं।
बाबर आजम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं और ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतर रहे हैं। बुधवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर निराश कर गए। बाबर ने 10 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए और पवेलियन लौट गए, जिसमें केवल एक चौका शामिल था।
अगर पिछले मुकाबले पर नजर डालें तो बाबर आजम का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा था। उस मैच में उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह लगातार दो मैचों में बाबर के बल्ले से सिर्फ 11 रन ही निकल सके हैं। एक अनुभवी बल्लेबाज से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी, जिससे उनकी टीम की चिंता और बढ़ गई है।
जिस समय बाबर आजम आउट हुए, उस वक्त सिडनी सिक्सर्स का स्कोर महज 12 रन था और तीसरा ओवर चल रहा था। शुरुआती ओवरों में अहम बल्लेबाज का विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। इसके बाद सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। 20 ओवर खेलने के बावजूद टीम संघर्ष करती हुई नजर आई।
हालांकि बीच के ओवरों में जोशुआ फिलिप ने जरूर आक्रामक अंदाज दिखाया। फिलिप ने सिर्फ 28 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी इस पारी ने टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की, लेकिन बाबर की नाकामी का असर पूरी टीम पर साफ दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में अबकी बार 300 पार…ऑक्शन के बाद और ज्यादा ‘डरावनी’ हुई SRH, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
एक समय था जब बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता था। वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते थे और टीम के कप्तान भी रहे। लेकिन लगातार गिरते फॉर्म ने उनकी स्थिति बदल दी है। अब न तो वह कप्तान हैं और न ही टीम में उनकी जगह पूरी तरह सुरक्षित मानी जा रही है। अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले समय में बाबर के करियर पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है।