ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Women vs Australia Women, 3rd ODI: भारत महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 43 रनों से शिकस्त देकर मुकाबले को जीत लिया और साथ ही साथ वनडे सीरीज में 2-1 से अपने नाम की। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब को बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली में खेले गए तीसरे मुकालबे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली और जॉर्जिया वॉल के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। एलिसा हीली 30 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान वॉल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया।
जॉर्जिया वॉल 81 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरे विकेट के बाद तीसरे विकेट के लिए भी एलिस पेरी और बेथ मूनी के बीच शतकीय साझेदारी हुई। 256 के स्कोर पर पेरी 68 रन बनाकर आउट हो गई। यहां से बेथ मूनी एक छोर से तेजी से रन बनाना शुरू किया और महज 57 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। एश्ले गार्डनर 39 रन बनाकर आउट हो गई।
उसके बाद भी 138 के स्कोर पर बेथ मूनी भी पवेलियन लौट गई। इसके अलावा जॉर्जिया वेयरहम ने 16, अलाना किंग ने 12 तालिया मैक्ग्रा ने 14 रन बनाकर स्कोर को 412 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 412 रन बनाए। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए अरुंधति रेड्डी ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2, रेणुका सिंह ने 2 और क्रांति गौड़ ने एक विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 10 रन बनाकर ही प्रतिका रावल आउट हो गई। उसके बाद हरलीन देओल भी 11 रन बनाकर चलते बनी। इस बीच स्मृति मंधाना ने एक छोर को संभाले रखा और लगातार रन बनाते रही। मंधाना ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस दौरान मंधाना को हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर आउट हो गई। इसी बीच मंधाना ने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वो सबसे तेज शतक लगाने वाली दुनिया की दूसरी महिला बैटर बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद 125 के निजी स्कोर पर मंधाना भी आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: वनडे में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, कोहली-सहवाग को भी छोड़ा पीछे; इस मामले में बनी नंबर-1
उसके बाद दीप्ति शर्मा ने एक छोर को पकड़ा और पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दीप्ति 72 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं राधा यादव ने 18, स्नेह राणा ने 35 और अरुंधति रेड्डी ने 10 रन बनाए। भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 369 रन ही बना सकी और मुकाबले के साथ-साथ सीरीज को भी गंवा दिया।