ऑस्ट्रेलिया की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia Announced ODIs Team vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टीम की घोषणा कर दी है। स्टीव स्मिथ को इस टीम से बाहर रखा गया है। शायद वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। वहीं टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मार्नस लाबुशेन को इस टीम में शामिल किया गया है।
मिचेल मार्श की कप्तानी में टीम का ऐलान किया गया है। पैट कमिंस को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं कैमरून ग्रीन भी इस फॉर्मेट में वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है।
जबकि वनडे से कुछ खिलाड़ी ने हाल में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उससे पहले मार्कस स्टोइनिस ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे क्रिकेट में अपने आप को फिर से स्थापित करने में जुटी हुई है।
पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पिछले पांच मुकाबलों को देखा जाए, तो ऑस्ट्रेलिया को 111 रन, 164 रन, 122 रन, 134 रन और तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वनडे सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, कई नए चेहरे को मिला मौका
तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से होगी। उसके बाद अगला मुकाबला 22 अगस्त को मैके में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को मैके में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी।
दिनांक | मुकाबला | स्थान | समय |
---|---|---|---|
19 अगस्त 2025 | पहला वनडे मैच | कैजली स्टेडियम, केर्न्स | सुबह 10:00 बजे |
22 अगस्त 2025 | दूसरा वनडे मैच | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह 10:00 बजे |
24 अगस्त 2025 | तीसरा वनडे मैच | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह 10:00 बजे |
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन और एडम जम्पा।