आसिफ अफरीदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Oldest Bowler Test Debut Record: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर आसिफ अफरीदी ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और 92 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। अफरीदी 38 साल 301 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के चार्ल्स मैरियट के नाम था, जिन्होंने 1933 में 37 साल 332 दिन की उम्र में डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए थे।
आसिफ अफरीदी ने लंबे समय तक पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन राष्ट्रीय टीम में जगह पाने में उन्हें समय लग गया। अंततः रावलपिंडी टेस्ट में मौका मिलने पर अफरीदी ने इसे पूरी तरह भुनाया और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा दिया।
धीमी पिच पर अफरीदी की स्पिन और विविधता ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने दूसरे दिन 2 विकेट लिए और तीसरे दिन 3 और अहम विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को मैच में मजबूत स्थिति मिली और अफरीदी ने अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बना दिया।
इस उपलब्धि के साथ अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर नोमान अली हैं, जिन्होंने 39 साल और 5 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 112 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वहीं, मोहम्मद नजीर 37 साल 211 दिन की उम्र में 1983 में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढें: टेस्ट में बुमराह का जलवा कायम, वनडे में मोहम्मद सिराज का कमाल, लगाई लंबी छलांग
आसिफ अफरीदी का यह प्रदर्शन न केवल उनके करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में भी महत्वपूर्ण अध्याय बन गया। उनके डेब्यू पर पांच विकेट लेने की कहानी आने वाले समय में क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।