अश्विन और रवींद्र जडेजा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा, जहां टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। जिसके बाद चेन्नई के किंग्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के नाक में दम कर रखा है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत अश्विन और जडेजा ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
दरअसल, अश्विन और जडेजा के बीच बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई भारत की ओर से सातवें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों के बीच 227 गेंदों में 195 रन की साझेदारी हुई है। जबकि 2004 में ढाका में सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच 10वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई थी। ऐसे में अश्विन और जडेजा ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- चेपॉक में अश्विन-जडेजा की रिमांड पर बांग्लादेशी गेंदबाज, टेस्ट मैच में लगाई बाउंड्रीज की झड़ी
इतना ही नहीं चेन्नई का चेपॉक मैदान के अश्विन का जलवा देखने मिला। अपने होम ग्राउंड पर अश्विन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने 108 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक जड़ा है। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा, वह अब शतक के करीब पहुंच गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां भारत की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। बांग्लादेश के हसन महमूद ने भारत को बड़े-बड़े झटके दिए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को सस्ते में ही पवेलियन लौटा दिया।
गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं। अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा भी 86 रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही यशस्वी जयसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा।