ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Australia vs England 2nd Test: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बना डाले और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस पारी के दम पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड पर 177 रनों की बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के स्कोर से की थी। शुरुआती झटकों के बाद मिचेल स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 500 से ऊपर का स्कोर दिलाया। स्टार्क ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा जेक वेदराल्ड ने 72, मार्नस लाबुशेन ने 65 और एलेक्स कैरी ने 63 रन बनाए।
A superb innings from Mitchell Starc comes to an end 🙌 Truly making these Ashes his own 🔥 pic.twitter.com/fHwqgT46u4 — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2025
स्टीव स्मिथ ने 61 रन, कैमरून ग्रीन ने 45, ट्रेविस हेड ने 33 और जोश इंग्लिश ने 23 रन बनाकर योगदान दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 511 तक पहुँचाया।
ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर खास है क्योंकि 511 रन बिना किसी शतक के बनाए गए। इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड कम ही देखने को मिला है। उदाहरण के लिए, 531 रन श्रीलंका ने बनाम बांग्लादेश (2024), 524 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड (1976) और 520 रन ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2009) में बनाए गए थे।
Australia have a mighty first-innings lead and will have a new pink ball under the lights, England’s Ashes hopes seem to be fading fast… #AUSvENG #Ashes pic.twitter.com/n025qCZ1tk — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2025
इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने सबसे सफल गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। बेन स्टोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए और टीम पर दबाव बनाए रखा। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन ने 1-1 सफलता हासिल की। वहीं, विल जैक्स ने 1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को अंत तक सीमित करने में योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टमन में प्रसिद्ध कृष्णा का डबल धमाका, एक ही ओवर में साउथ अफ्रीका को किया ढेर, देखें VIDEO
इस पारी में पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, लेकिन किसी ने भी शतक नहीं बनाया। फिर भी टीम ने शानदार स्कोर बनाकर इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया। मिचेल स्टार्क की कप्तानी और सहयोगियों के प्रयासों ने गाबा टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत बना दिया।