शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को बीते शनिवार 24 मई के दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नई जिम्मेदारी दी। बीसीसीआई ने इस दौरान बताया कि टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगले कप्तान शुभमन गिल होंगे। जिसके बाद युवा खिलाड़ी के कंधों पर टीम इंडिया की कमान होगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला खेला। इस दौरान चेन्नई ने गुजरात के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसे में टीम के कप्तान शुभमन गिल से अच्छी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वो सिर्फ 13 रन बनाकर घरेलू गेंदबाज का शिकार बने।
भारतीय टेस्ट टीम में कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2025 में पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। जीटी के कप्तान इस मुकाबले में 9 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपना शिकार बनाया। हालांकि उन्होंने शुरुआत में एक चौका व एक छक्का लगाया, लेकिन वो अपनी पारी को लंबा खीचने में नाकामयाब रहे।
आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने गुजरात टाइटंस के सामने 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीएसके के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात 147 रन पर ऑल आउट हो गई। इस हिसाब से गुजरात मुकाबले को 83 रन के बड़े अंतर से हार गई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के आखिरी मैच में जीत में जीत दर्ज की। इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में नहीं दिखाई देगी। CSK के लिए इस जीत के हीरो चार बल्लेबाज रहे। आईपीएल 2025 में भले चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन आखिरी मुकाबले तक आते-आते टीम के लिए कुछ शुभ संकेत सामने आए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई के इस स्कोर को यहां तक पहुंचाने में आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी आयुष ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इस मैच में आयुष ने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन बनाए। इसके बाद उर्विल पटेल ने भी टीम की रन गति को कम नहीं होने दिया। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए।
चेन्नई ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025 का सफर, जाते-जाते दे गए गुजरात को बड़ा जख्म
आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई। डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। 19 ओवर के बाद 221 रन बनाए। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने भी शुरुआत में शानदार पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए।