
सोफी डिवाइन (फोटो- सोशल मीडिया)
WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की तैयारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है। इस साल के मेगा ऑक्शन का आयोजन दिल्ली में गुरुवार को किया गया। ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। जहां कुछ खिलाड़ियों ने शानदार कीमत हासिल की, वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नाम न्यूजीलैंड की स्टार आलराउंडर सोफी डिवाइन का रहा।
सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं। वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सक्षम हैं और टीम को हर मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती रही हैं। इससे पहले सोफी डिवाइन महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुकी हैं। इस बार सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट में फेरबदल किया, जिसमें डिवाइन का नाम भी शामिल था। उन्होंने फिर से ऑक्शन में हिस्सा लिया और मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में उनके नाम को प्रमुखता दी गई।
जैसे ही ऑक्शन में सोफी डिवाइन का नाम पुकारा गया, टीमों के बीच उन्हें हासिल करने की होड़ लग गई। बोली की शुरुआत लाखों में हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह दो करोड़ तक पहुंच गई। आखिरकार गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन को दो करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। अब अगले साल की WPL में वह गुजरात के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।
ऑक्शन से ठीक पहले सोफी डिवाइन ने WBBL में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 24 बॉल पर 46 रन बनाए और गेंदबाजी में दो ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इस प्रदर्शन ने उनके ऑक्शन मूल्य को और बढ़ा दिया। गुजरात जायंट्स ने शायद उनके ये आंकड़े ध्यान में रखकर उन्हें खरीदने का फैसला किया।
सोफी डिवाइन इस ऑक्शन में सबसे चर्चित खिलाड़ी रही। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने की वजह से उनका नाम जल्दी आ गया और ऑक्शन में उन्हें काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। उनके प्रदर्शन और क्षमता को देखते हुए दो करोड़ रुपये में खरीदना टीम के लिए एक सही निर्णय साबित होगा।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने सबको चौंकाया! इस खिलाड़ी को दी 6 गुना ज्यादा रकम, झटके में उड़ाए करोड़ों रुपए
WPL 2026 का मेगा ऑक्शन खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री और बोली की गहमागहमी के लिए यादगार रहा। इस बार की नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हुए, लेकिन सोफी डिवाइन की खरीदी सबसे ज्यादा चर्चित रही, जिससे आगामी सीजन में गुजरात की टीम मजबूत नजर आ रही है।






