आकाशदीप (फोटो-सोशल मीडिया)
Akash Deep: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारत के स्टार गेंदबाज आकाश दीप ने भी शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था। सीरीज की समाप्ती के बाद आकाश दीप ने राज्य बिहार में हैं। इसी कड़ी में सोमवार 18 मई को वो रोहतास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए युवाओं को सफलता का मंत्र दिया।
आकाश दीप ने की गांव में क्रिकेट खेलना काफी अच्छा था। जिसके बाद उनकी क्रिकेट में काफी रूचि बढ़ी। आकाश दीप ने कहा “पहले जब मैं गांव में क्रिकेट खेलता था, तो काफी मजा आता था, फिर मेरी इसमें रुचि बढ़ी। जब मेरी समझ हुई, तो इसके बारे में मैंने सोचना शुरू किया।”
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच काफी रोचक था, क्योंकि पांचों दिन कभी ऐसा नहीं लगा कि खेल किसी एक टीम के कंट्रोल में है। हर सेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी मेजबान तो कभी मेहमान टीम के पाले में खेल जा रहा था। टेस्ट मैच का असली मजा यही है कि आखिरी दिन तक यह नहीं पता चले कि कौन जीतेगा।”
युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। नतीजे हमारे हाथ में नहीं होते, हमारे हाथ में जो चीजें हैं, हम सिर्फ वही कर सकते हैं। हमें खुद पर भरोसा रखने और मेहनत करने की जरूरत है। अनुशासित जीवन जीना चाहिए। अगर यह सभी रहेगा, तो सफलता कभी न कभी मिलेगी ही।”
दाएं हाथ के मीडियम पेसर आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बर्मिघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। 0-1 से सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया की वापसी में आकाश दीप ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी पक्की! Asia Cup 2025 से पहले सेलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट
तीसरे टेस्ट में उन्होंने एक विकेट चटकाया। वहीं, ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। साथ ही, दोनों पारी में एक-एक विकेट चटकाए थे। भारत ने इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर किया था।
एजेंसी इनपुट के साथ