करुण नायर (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब महज दो दिन का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि एक बार फिर भारतीय टीम के स्क्वाड में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर की एंट्री हो सकती है।
दरअसल, घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से करुण नायर का नाम काफी ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी2024-25 और रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपना शानदार प्रदर्शन किया और लगातार रन बनाए, जिसके बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद करुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। हालांकि भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं।
अजीत अगरकर ने करुण नायर को लेकर कहा कि ”अभी टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनके औसत 40 के ऊपर हैं। लेकिन अगर किसी के फॉर्म गिरावट आती है या कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो फिर करुण नायर के नाम पर विचार किया जा सकता है।”
ज्ञात हो कि करुण नायर जो कभी भारत के लिए एक होनहार स्टार खिलाड़ी थे, उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक (303) बनाया था, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। तब से वह वापसी करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि रणजी ट्रॉफी के बाद नायर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 में उनके धमाल मचाने की उम्मीद की जा रही है, जिससे उनका भारतीय टीम में एंट्री पाना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। खासकर इस साल के अंत में होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।