आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा (फोटो-सोशल मीडिया)
Ojha, RP Singh join senior men’s selection committee: बीसीसीआई का एजीएम मुंबई में संपन्न हुआ। इस एजीएम में पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को भी बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को पुरुष चयन समिति में शामिल किया गया, जबकि तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज एस शरत की फिर से जूनियर चयन समिति में वापसी हुई है। वहीं महिला चयन समिति का अध्यक्ष अमिता शर्मा को नियुक्त किया गया है।
एजीएम में नीतू डेविड की जगह अमिता शर्मा को महिला चयन समिति का अध्यक्ष बनाया किया गया। 116 एकदिवसीय मैच खेल चुकीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज के साथ श्यामा डे, जया शर्मा और श्रावंती नायडू भी शामिल होंगी। उनका कार्यकाल 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप के बाद शुरू होगा।
एस. शरत और सुब्रतो बनर्जी का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह पुरुष चयन समिति में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली टीम में शामिल हुए हैं। शिव सुंदर दास और अजय रात्रा इस समिति के अन्य सदस्य हैं। प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20आई मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 144 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष तो सैकिया को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
वहीं आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20आई मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 124 विकेट चटकाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार और अमय खुरसिया के अलावा आशीष विंस्टन जैदी और शक्ति सिंह भी आवेदकों में शामिल थे।
एजीएम के दौरान दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने रोजर बिन्नी का स्थान लिया, जिन्होंने 70 वर्ष की आयु के बाद पद छोड़ दिया था। मन्हास बीसीसीआई के 37वें अध्यक्ष बने हैं और जम्मू-कश्मीर से इस पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति भी बन गए हैं।
उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर के 157 मैचों में लगभग 9714 रन बनाए। मिथुन मन्हास ने लगभग दो दशक तक घरेलू क्रिकेट खेला। इस दौरान वह दिल्ली टीम का हिस्सा थे, जिसमें विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे।
इसके बाद वह क्रिकेट प्रशासन से जुड़े। उन्होंने बीसीसीआई की एक उप-समिति का हिस्सा भी बने, जो जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को संभालती थी। इसके अलावा वह कई टीमों के कोच भी रहे। उन्होंने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और गुजरात टाइटन्स के कोच भी रहे हैं।