जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले जसप्रीत बुमराह को कप्तानी नहीं सौंपी गई है। बीसीसीआई के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि यह फैसला उनके चोट को देखते हुए लिया गया है।
अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके बाद अगरकर ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे। यह फैसला तेज गेंदबाज के कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बुमराह के इंजरी को देखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई है।
चयन कमिटी के प्रमुख ने बुमराह के इम्पैक्ट की सराहना करते हुए कहा कि वो अगर 3 या 4 टेस्ट के लिए फिट रहता है, तो वह हमारे लिए एक संपत्ति होगा। मुझे खुशी है वो इस टीम का हिस्सा है। उन्होंने अपने गेंदबाजी से पूरे वर्ल्ड को प्रभावित किया है। अगरकर के इस बयान के बाद ये माना जा सकता है कि बुमराह इंग्लैंड में 3 से ज्यादा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अब देखना होगा कि कौन सा टेस्ट खेलेंगे और कौन सा नहीं।
अगरकर ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे। वह सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक सप्ताह पहले उन्हें झटका लगा है। उन्होंने अपना एमआरआई स्कैन करवाया है। वह सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं होने वाले थे, फिलहाल मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं हैं।
भारतीय टेस्ट टीम से 7 खिलाड़ियों को किया गया OUT, इंग्लैंड दौरे के लिए ये 3 प्लेयर हुए IN
इस महीने की शुरुआत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं इस टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। करुण नायर की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव