राशिद खान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों के टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 72 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत में अफगानिस्तान के हीरो राशिद खान रहे। राशिद खान ने इस मुकाबले में 11 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 205 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा ली। पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और दूसरे में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की।
इस टेस्ट में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में कोई बल्लेबाज कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे सके। जबकि जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 243 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिम्बाब्वे के लिए क्रेग एर्विन ने 75 रनों की पारी खेली। वहीं सिकंदर रजा ने 61 और शॉन विलियम्स ने 49 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए।
Afghanistan Register 1-0 Test Series Victory over Zimbabwe
Kabul – January 06, 2025: The Afghanistan National Cricket Team has put on an incredible all-round display in the 2nd test match to beat the hosts by 72 runs on the final day and secure a 1-0 series victory over… pic.twitter.com/rR3d5BYeOE
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2025
86 रनों से पीछे होने के बाद अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई। हालांकि रहमत शाह और इस्मत आलम ने पारी को संभाल लिया। दोनों अपने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। रहमत शाह ने 139 रनों की पारी खेली। वहीं इस्मत आलम ने 101 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के सहारे ही अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 363 रन बनाए।
𝐅𝐨𝐮𝐫𝐭𝐡 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧! 🙌
AfghanAtalan, led by @rashidkhan_19's impressive bowling performance of 7/66, secured a remarkable 72-run victory in the second Test match and secured a 1-0 series victory over Zimbabwe. 👏
This marks… pic.twitter.com/qx5eHG4ITG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2025
पहली पारी में पिछड़ने के बाद अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 277 रनों से आगे रही। 278 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 205 रन ही बना सकी और मुकाबले को 72 रनों से गंवा दिया। क्रेग एर्विन ने 53 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 7 और जिया उर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने अपनी फिरकी से इस मुकाबले में अपनी टीम को 72 रनों से जीत दिलाया। राशिद खान ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर जिम्बाब्वे का खेल ही खत्म कर दिया। राशिद खान ने दूसरी पारी में 27.3 में तीन मेडन के साथ 66 रन खर्च 7 विकेट चटकाए।