अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मैच
किंग्सटाउन: अफगानिस्तान ने सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित आखिरी मैच में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । लगभग क्वार्टर फाइनल रहे इस मुकाबले में पल पल पासा पलटता रहा और बारिश ने भी बाधा डाली । अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाये ।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई । उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था । इसके साथ ही पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है । अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा ।
ICC T20 World Cup | Afghanistan beat Bangladesh by 8 runs; qualifies for semifinals.
Afghanistan will now face South Africa in Semi-final 1 on June 27. pic.twitter.com/0SgBSp0zIa
— ANI (@ANI) June 25, 2024
इस सनसनीखेज मैच का नतीजा आखिरकार डकवर्थ लुईस नियम से निकला। मैच के दौरान 4 बार बारिश ने खलल डाला। चौथी बार हुई बारिश के बाद लक्ष्य का पीछा कर रहे बांग्लादेश की इनिंग में एक ओवर की कटौती की गई और उसके टारगेट को भी कम किया गया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन, DLS के तहत जब ओवर घटाकर बांग्लादेश की इनिंग को 19 ओवर का कर दिया गया तो उन्हें 114 रन का नया टारगेट मिला था ।
GOING TO THE SEMI-FINALS 🤯
Afghanistan defeat Bangladesh in a thriller 📲https://t.co/Jpe4CazJFY#T20WorldCup #AFGvBAN pic.twitter.com/3GLYcoXWtk
— ICC (@ICC) June 25, 2024
ऐसे पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कराया है। उसने बांग्लादेश की इनिंग को 105 रन पर समेट कर मैच को अपनी मुट्ठी में किया। बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन डिफेंड करने में कप्तान राशिद खान ने अफगानिस्तान को फ्रंट से लीड किया। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं ।