स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकार सीरीज जीत ली है। अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने लगातार तीन सीरीज में जीत दर्ज की है। गगनचुंबी छक्कों के साथ ओमरजई ने अफगानिस्तान को जीत दिला दी।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही। बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन ने 19 और सौम्य सरकार ने 24 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद जाकिस हसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह के बीच साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें : BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने पर पहले बांग्लादेश को लगा एक और झटका, कप्तान हुए बाहर
मेहदी हसन ने 66 रन बनाए। जबकि महमदुल्लाह शतक से चूक गए। उन्होंने 98 रनों की पारी खेली। उनके इसी पारी के सहारे बांग्लादेश की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 244 रनों पर पहुंच गई। अफगानिस्तान के लिए अजमतउल्लाह ओमरजई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम की। वहीं मोहम्मद नबी ने 1 विकेट और राशिद खान ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकलेगी आग, बदलाव के दौर में अब भी अहम है कुछ प्लेयर्स
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया। अफगानिस्तान के लिए रहमानउल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली। गुरबाज ने 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 101 रन बनाए। उसके अलावा अजमतउल्लाह ओमरजई ने नाबाद 70 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 34 रन बनाकर मुकाबले को 48.2 ओवर में जीत लिया। बांग्लादेश के लिए नाहिद राणा ने 2, मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 और मेहदी हसन मिराज ने 1 विकेट चटकाए।