भारतीय टीम में नए 'कोच' की एंट्री (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का समापन हो चुका है। इस साल आरसीबी के रूप में फैंस को नया चैंपियन मिला। अब भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कर ली थी। जिसके बाद शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को नया कप्तान मिला।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम युवा अनुभव के साथ पहली बार विदेशी दौरे में जा रही है। इससे पहले टीम को एक नया स्ट्रेंथ कोच भी मिलने जा रहा है।
साउथ अफ्रीका के लोकप्रिय खेल वैज्ञानिक एड्रियन ले रॉक्स को भारतीय पुरुष टीम का नया स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग को चुना गया है। अब वो पूर्व स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई की जगह लेने वाले हैं। देसाई हाल में ही इस पद से हटे थे। अगर बात करें ले रॉक्स की तो वो पहले भी इंडियन टीम के साथ काम कर चुके हैं। वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड सीरीज से पहले जुड़ जाएंगे।
ले रॉक्स भारतीय टीम के साथ साल 2002 से 2003 तक काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के साथ भी काम कर चुके हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के साथ दोबारा काम करने को लेकर रॉक्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस साल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। वो मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंची। जहां पर पंजाब को खिताबी मुकाबले में आरसीबी से सिर्फ 6 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। एड्रियन ले रॉक्स भी बीते छह साल से पंजाब किंग्स को अपनी सेवाएं दे रहे थे। आईपीएल 2025 में भी वो इस पंजाब किंग्स का हिस्सा थे।
ले रॉक्स ने फ्रेंचाइजी से विदाई लेने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि मेरी छह साल की यात्रा काफी शानदार थी। हम (पंजाब किंग्स) फाइनल में पहुंचे, थोड़ा सा पीछे भी रह गए, लेकिन हमारी टीम के जज्बे और मेहनत पर मुझे गर्व है। सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और सहयोगियों का दिल से धन्यवाद। क्रिकेट को सिर्फ परिणाम से नहीं, बल्कि उन रिश्तों और यादों की भी बात है जो हमेशा आपके साथ रहती है।