ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से पहले कंगारू टीम ने अपनी स्क्वॉड में बदलाव किया है। लेग स्पिनर तनवीर सांघा को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में शामिल किया गया है। उन्हें स्पिनर एडम जांपा की जगह टीम में जगह मिली है, जो निजी कारणों से शुरुआती मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
दरअसल, एडम जैम्पा की पत्नी हैरियट जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसी वजह से जैम्पा शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के तुरंत बाद अपने परिवार के पास लौट गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि वह पहले टी20 में उपलब्ध नहीं रहेंगे, हालांकि आगे के मैचों के लिए उनकी वापसी की संभावना बनी हुई है।
एडम जैम्पा एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे। एडिलेड में जैम्पा ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। टी20 सीरीज में जैम्पा की उपलब्धता अनिश्चित होने के कारण 23 वर्षीय सांघा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के रास्ते खुल गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7 टी20 मुकाबले खेल चुके तनवीर संघा ने 3 दिसंबर 2023 को अपना पिछला टी20 मैच खेला था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम 10 टी20 विकेट दर्ज हैं। सांघा को भारत के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन के साथ स्पिन आक्रमण सौंपा जा सकता है।
जोश हेजलवुड कैनबरा और सिडनी में शुरुआती दो मुकाबले खेलेंगे। इसके बाद एशेज की तैयारी के लिए इस टीम का साथ छोड़ देंगे। वहीं, सीन एबॉट होबार्ट में तीसरे मैच के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे। 20 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज माहली बीअर्डमैन को तीसरे टी20 मैच से टीम में जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: आरोपी अकील खान को भेजा गया जेल, ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से की थी छेडछाड़
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (पहले से तीसरे मैच तक), माहली बीअर्डमैन (तीसरे से पांचवें मैच तक), बेन ड्वारशुइस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले और दूसरे मुकाबले के लिए), ग्लेन मैक्सवेल (तीसरे से पांचवें मैच तक), टिम डेविड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और तनवीर सांघा।
एजेंसी इनपुट के साथ